संदीप। पालमपुर
खैरा निवासी पुनीत मैहरा अपने पिता की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए बैजनाथ गए थे। वापसी में पपरोला चौक में पुनीत मैहरा का पर्स गिर गया जिसमें लगभग 20,000 रुपए व सारे डॉक्यूमेंट थे। वहीं पपरोला चौक में यह पर्स तिब्बती समुदाय के एक व्यक्ति को मिला। जिन्होंने इमानदारी का परिचय देते हुए खुद फोन करके पर्स की जानकारी दी व अपने घर बुला कर इमानदारी से पर्स वापस कर दिया।