सड़क पर सामान न सजाएं दुकानदार : सुरेंद्र ठाकुर

एसडीएम ने लोगों से भी मांगा सहयोग

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है, जो कि 17 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों तथा दुकानदारों की सुविधा के दृष्टिगत बंदिशों को काफी कम कर दिया गया है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि दुकानदार अपना सामान सड़क पर न सजाएं, ताकि ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को अपनाते हुए उनके खड़े होने के लिए उचित व्यवस्था बनी रहे।

एसडीएम ने बताया कि बाज़ारों में ग्राहकों की भीड़ को कम करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना को सुनिश्चित बनाने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा विशेष पग उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में ढ़ील के समय में जहां एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, इसके समय में भी फेरबदल किया गया है। उन्होंने बताया कि अब लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान आसानी से खरीद सकते हैं।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों व जनता का कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई में पहले से भी सहयोग मिल रहा है। ठाकुर ने कहा कि कोरोना बीमारी का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है तथा हमें इसके प्रति आगे भी अधिक सतर्कता बरतने व जागरूक रहने की जरूरत हैं।

उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदार सबसे पहले कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुकानों में एक समय में पांच से अधिक लोग इकट्ठा न होने दें तथा सभी लोग फेस मास्क जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से इन्हीं तरीकों को अपनाकर बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने और अपने स्टाफ की सेहत का भी ध्यान रखें और ग्राहकों को भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें।