CM के गृह क्षेत्र में बन रहे सुराह हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का गर्माया मामला

उमेश भारद्वाज। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में बन रहे सुराह हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मामले में निर्माण के समर्थन को लेकर शुक्रवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित स्थानीय लोगों ने उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। इसके तहत लोगों ने ग्राम पंचायत मुरहाग में लग रहे सुराह हाइड्रो एलेक्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट में काम कर रहे गांववासियों को रोजगार व जान के खतरे बारे सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि 1.5 मैगावाट क्षमता से बनने वाले सुराह हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की कुल लागत 15 करोड़ है। ग्राम पंचायत मुरहाग में लगने वाले सुराह हाइड्रो एलेक्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2008 में इस प्रोजेक्ट को लगाने वाली कंपनी को अपनी निजी जमीन को इस अनुबंध के साथ दी थी।

  • निर्माण के पक्ष में सामने आए ग्रामीण
  • डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से लगाई न्याय की गुहार

यह भी देखें : नालागढ़ में एसडीएम कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

वहीं, कंपनी के डायरेक्टर आशीष गुप्ता और वनीत गुप्ताका कहना है कि प्रोजेक्ट लगने पर रोजगार देगी और वर्षाें से वंचित सड़क को सुविधा गांव तक प्रदान करेगी। प्रोजेक्ट का काम शुरू होने के बाद मौके पर आकर लड़ाई-झगड़ा और जान से मारने की धमकी देते हैं। स्थानीय लोगों गांववासी वीर सिंह, मोहन सिंह, जसवंत सिंह, देवेंद्र सिंह व डोलन दास आदि का कहना है कि सुराह हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से उनके रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा और विरोध से जान व रोजी-रोटी का भी खतरा पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि विरोध में जो लोग सामने आ रहे हैं, उनकी जमीन प्रोजेक्ट में कोई भी भूमि अधिग्रहण नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि सुराह हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर पानी की कमी और एफआए का बहाना लगा कर काम करने से कंपनी को रोक रहे हैं। वहीं, प्रोजेक्ट का कार्य कर रहे ठेकेदार रोहित सोनी ने कहा कि कंपनी द्वारा कई वर्षों पहले प्रोजेक्ट को लेकर अनापत्ति पत्र प्राप्त किया गया है। कंपनी और स्थानीय लोगों ने उपयुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से समस्या को लेकर जल्द से जल्द हल निकालने की मांग की है।