बिजली की तार टूटने से घर में उत्पन्न हुआ करंट का खतरा

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमंडल के अधवानी पंचायत के उपप्रधान अशोक कुमार ने 5 वर्षों से गांव में बिजली की समस्या से जूझने का आरोप जड़ा है। बिजली की समस्या उत्पन्न होने से सभी गांव वासी इकट्ठा हुए और बिजली विभाग से समस्या के समाधान को उपप्रधान के माध्यम से आगे रखा। उपप्रधान ने बताया कि गत रात को बिजली की केवल कट जाने से गांव के एक घर की छत पर टकराई और घर पर गिरी और केवल में आग भी लग गई थी, जिस बजह से घर में करंट की स्तिथि बन गई।

गनीमत रही कि कोई भी नुकसान नहीं हुआ और घर के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उनका कहना है कि मेन ट्रांसफॉर्मर से 4 पंचायतों अधवानी, घुरकाल, जखोटा, धनोट के लिये सप्लाई जाती है, पर गर्मियों में प्रतिदिन बिजली के कट लग रहा है। दिन हो या रात कभी भी बिजली चली जाती है और गांववासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि गांव में बच्चे, बूढ़े व महिलाओं को बहुत परेशानी होती है और छत पर या वृक्षों के नीचे दिन या रात गुजारते हैं।

पंचायत के उपप्रधान अशोक कुमार ने सभी गांव वासियों की तरफ से बिजली विभाग से मांग की है कि यहां अलग से सबस्टेशन बनाया जाए और सभी गांववासियों की समस्या का समाधान किया जाए। उपप्रधान ने यह भी बताया कि 5 दिन पहले दो दिन व दो रात बिजली की सप्लाई ठप्प रही, तो लोगों ने जनरेटर भाड़े पर लेकर बिजली का प्रबंध किया।

इस बारे में विद्युत सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके ध्यानार्थ समस्या आई थी, केवल टूटने से जो समस्या आई थी, उसे बहाल कर दिया गया है। बाकी गांव के प्रधान व उपप्रधान से मिलकर बिजली के कारण हुई समस्या का समाधान किया जाएगा और सभी गांववासियों को बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से की जाएगी।