अग्निकांड जैसी वारदात से कैसे करें बचावः अग्निशमन विभाग

How to prevent from incidents like fire: Fire department
अग्निकांड जैसी वारदात से कैसे करें बचावः अग्निशमन विभाग

चंबाः सर्दियों के दिनों में अक्सर आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं चंबा जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में देखने को मिलती है। जिस कारण जहां करोड़ों रुपयों का नुकसान तो हो ही जाता है, तो वहीं उस अग्निकांड में लोगों के घर बार उस अग्निकांड में तबाह हो जाते है।

ऐसे में अगर कोई अग्निकांड जैसी वारदात हो जाए तो लोगों को इस आपदा से भागना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर मुकाबला करते हुए फैलती जा रही आग पर काबू पाना चाहिए ताकि साथ लगते दूसरे की संपत्ति को बचाया जा सके।

इसी कड़ी में आज चंबा के चौगान में अग्निशमन विभाग द्वारा एक डेमो दिया गया और दर्शाया गया कि अग्निकांड जैसे हालत कहीं पर बन जाए है तो उस स्थिति में आम इंसान को इससे कैसे बचना चाहिए और दूसरों के जान माल की किस तरह से रक्षा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : संविधान दिवस पर किसानों की मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने किया राजभवन मार्च

इस मौके पर अग्निशमन विभाग के फायरमैन ने बताया कि आज सुबह ही अग्नि संकट पर लोगों को हमारे विभाग के लोगों ने प्रेक्टिकल कर हर उस पहलू से लोगों को जागरूक करवाया है कि जब कभी किसी जगह पर आग जैसी घटना घटित होती है। उससे कैसे बचाव किया जा सकता है। सब कुछ धरातल पर प्रेक्टिकल करके दिखाया है जिसकी लोगों ने काफी सराहना की है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।