बिना पंचायत नुमाइंदो के कैसे होगा ग्राम सभा का कोरम पूरा?

देहरी अरुण पठानिया l

विकास खण्ड फतेहपुर की ग्राम पंचायत टटवाली एक अनोखा कारनामा सामने आ गया । जिसे देखकर ग्राम सभा में आए हुए ग्रामीण दंग रह गए । यह मामला ग्राम पंचायत टटवाली का है l सरकार के आदेश थे कि 2 अक्तूबर को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद चुनाव आयोग ने ग्राम सभा के लिए अनुमति प्रदान की थी l

जिसके चलते ग्रामीण ग्राम सभा मे हिस्सा लेने के लिए कार्यलय ग्राम पंचायत टटवाली के कार्यलय में पहुँच गए थे । लेकिन, पहले तो कार्यवाहक प्रधान लोगों को यह नही समझा पाए कि आज ग्राम सभा है या नहीं ।

आना कानी करते हुए कार्यवाहक प्रधान ने प्रदेश की बड़ी राजनीतिक पार्टी के चल रहे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना उचित समझी ।

तो वही दूसरी और लोग पंचायत घर में इंतजार करते रहे । उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि अगर जिस पंचायत में प्रधान , वार्ड पंच ही न हो तो आखिर उस ग्राम सभा का कोरम कैसे पूरा किया जाए यह एक बहुत चिंता का विषय है l

लोगो का कहना अगर पंचायत में 210 लोग उपस्थित हो तो ही ग्राम सभा का कोरम पूरा होता है लेकिन ग्राम पंचायत टटवाली में 210 लोगों को बैठने के लिए पूरी व्यवस्था नहीं थी । लोग सड़क के किनारे , पुल , दुकानों पर बैठे ही नजऱ आए जिस कारण लोगो में भारी भरकम आक्रोश है l लोगों ने सम्बंधित विकास खण्ड अधिकारी से उचित कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी फतेहपुर

इस बारे में जब खंड विकास अधिकारी फतेहपुर राजकुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि टटवाली पंचायत का मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है लेकिन अगर पंचायत में प्रधान मौजूद नहीं है तो ग्राम सभा की बैठक उप प्रधान की अध्यक्षता में हो जाती है l लेकिन हैरानी की बात यह है , कि टटवाली पंचायत में प्रधान की मौत हो चुकी है तथा उप प्रधान भी मौजूद नहीं थे l जिसके चलते ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हो पाया। अभी पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है l कि पंचायत उप प्रधान राजनीतिक कार्य में व्यस्त हैं l जिसकी वजह से ग्रामसभा नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।