20वीं एचपी स्टेट जूनियर वुशु चैंपियनशिप का हुआ समापन

खेलों से जुड़कर बच्चे संवार सकते है अपना भविष्य

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

एसीसी अडाणी सीमेंट नगरी बरमाणा में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल आवासीय शाखा बरमाणा में दो दिनों से चल रही 20वीं एचपी स्टेट जूनियर वुशु चैंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ । इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों को खेलों से जुड़ने तथा कुसंगति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वयं को अपने परिवेश को टटोलने की आवश्यक्ता है तथा परस्पर सहयोग से नशे पर प्रहार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समाजिक बुराई को समाप्त करना केवल तंत्र का ही कार्य नही है बल्कि समाज को भी इसके लिए आगे आना होगा। उन्होंने युवक और युवतियों को नशे के प्रति आकर्षण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों को समाज और पुलिस मिलकर समाप्त कर सकती है, इसके लिए समाज के बुद्धिजीवी लोगों को पुलिस और प्रशासन का सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़कर बच्चे न सिर्फ अपना भविष्य संवार सकते हैं बल्कि बुरी आदतों से भी बच सकते हैं।

वहीं वुशु संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिव पाल मन्हंस ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा को छोड़कर 9 जिलाें के 250 युवक और युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब दमखम दिखाया तथा वुशु खेल के उत्थान के लिए अपने समपर्ण को भी दर्शाया। इस मौके पर मुख्यातिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानू ने विजयी रहे खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मनित भी किया। वहीं 20वीं एचपी स्टेट जूनियर वुशु चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों के मुकाबले आयोजित किए गए।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...