एचपीयू के प्रो-वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा

HPU Pro-Vice Chancellor resigns
एचपीयू के प्रो-वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. ज्योति प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। प्रो. ज्योति प्रकाश ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है।

इसके साथ ही अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नए प्रो-वाइस चांसलर की नियुक्ति को लेकर हलचल बढ़ गई है। इस पद के लिए लॉबिंग कर रहे शिक्षक नियुक्त होने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नए प्रो-वाइस चांसलर के पद की नियुक्ति इसी सप्ताह हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः दिन में दो बार दांतों को ब्रश करने से कभी नहीं होगी सडनःडॉ. मंजू बहल

प्रो-वाइस चांसलर के पद पर विश्वविद्यालय के कई वर्तमान व पूर्व शिक्षक रेस में हैं। इसमें मुख्य रूप से प्रो. श्याम लाल कौशल, प्रो. महावीर सिंह, प्रो. रोशल लाल जिंटा, प्रो. सुनील देष्टा, प्रो. ममता मोक्टा, प्रो. रघुविंद्र सिंह, प्रो. मोहन लाल झारटा व प्रो. अपर्णा नेगी आदि शामिल हैं।

प्रो.ज्योति प्रकाश प्रो-वाइस चांसलर के पद पर 11 महीने रहे। उनकी नियुक्ति बीते वर्ष 21 अप्रैल को हुई थी। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार का राज्यसभा में जाने के बाद प्रो. सत प्रकाश बंसल को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया था, लेकिन प्रो. बंसल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं।

ऐसे में पूर्व भाजपा सरकार ने विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रशासनिक व अन्य कार्य प्रभावित न हों, इसके लिए प्रो-वाइस चांसलर पद पर प्रो. ज्योति प्रकाश की नियुक्ति की गई थी। डॉ. ज्योति प्रकाश विश्वविद्यालय के 5वें प्रो-वाइस चांसलर थे और उनकी इस पद पर नियुक्ति 3 वर्षों के लिए की गई थी, लेकिन अब उन्होंने निजी कारणों के चलते पद से इस्तीफा दे दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।