5 सालों के बाद चलने वाली एचआरटीसी बस सेवा को किया गया बन्द,जनता में भारी रोष

उज्जवल हिमाचल। गोहर
नाचन की जनता ने मांग की है कि धर्मपुर रिकॉगपिओ वाया चैल चौक बस सेवा के रूट को न बदला जाए। यह एक मात्र रुट है जो चैल चौक से होकर जाता है। प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम से मांग की है कि इस रूट पर बस सेवा को लगातार बने रहने दे ताकि नाचन की जनता को इस बस सेवा का लाभ मिल सके।

एक मात्र बस सेवा जो वाया चैल चौक है उसे भी बंद किया जा रहा है। नाचन की समस्त जनता की मांग पर राकेश कुमार ने सरकार से अपील की है कि इस बस सेवा को सुचारू रूप से चलने दिया जाए। इस बस का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति को मिलता है, जो रात होने पर हजारों रुपये देकर टैक्सी नहीं कर सकता।

यह खबर पढ़ेंः समलैंगिक विवाह की अनुमति सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीनः शांता कुमार 

गरीब व्यक्ति इस बस सेवा से अपने घर द्वार तक पहुंचता है, कार्य हेतु अपर नाचन के लोगों को सुंदरनगर की तरफ रुख नहीं करना पड़ता बल्कि चैल चौक से ही उन्हें धर्मपुर रिकॉगंपिओ सेवा का लाभ घर द्वार से ही मिल जाया करता था, राकेश कुमार ने बताया कि यह बस सेवा की शुरुआत रिकॉगपिंओ डिपो से हुई थी औऱ रिकॉगपिओ डिपो की सेवाओ से जनता काफी खुश थी।

जब से यह रुट धर्मपुर डिपो को मिला तब से लेकर कभी चालकों की मनमानी तो कभी अन्यों की मनमानी से अपर नाचन की जनता परेशान है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब यह रुट घाटे पर चल रहा था तब भी रिकॉगपिओ डिपो की बस सेवा जनता को मिल रही थी।

आज तो रुट सही चल रहा है, तो अब वाया जयदेवी क्यों। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस रूट को पुनः रिकांगपिओ डिपो को दिया जाए ताकि जनता को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। चैलचौक, गोहर, स्यांज, नांडी, छपराहण, नेहरा, जहल, जाच्छ, कोट, नौन, चच्योट, सिल्हनु, तरौर, बाल्हडी, मगरु पाधरु, बग्गी के लोगों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि धर्मपुर रिकॉगपिओ बस सेवा को वाया चैल चौक चलाया जाए ताकि नाचन कि जनता इस बस सेवा का लाभ उठा सके।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।