HRTC चालक पर तेज धारदार हथियार से हमला, चालक यूनियन ने पंजाब में सेवाएं बन्द करने का दिया अल्टीमेटम

HRTC driver attacked with sharp weapon, drivers union gives ultimatum to stop services in Punjab
इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी पंजाब पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं की गई है!

शिमला: HRTC चालक के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। संतोषगढ़ में HRTC चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर चालक यूनियन ने भी इस बार तीखे तेवर दिखा दिए हैं। चालक के साथ मारपीट को लेकर यूनियन ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि जल्द इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो एक सप्ताह बाद HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देंगे।

HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जोगिन्दरनगर डिपो के बस चालक के साथ कल देर रात्रि 12 बजे नँगल में तेज धारदार हथियार से हमला किया गया। यह बस देहरादून से आ रही थी और संतोषगढ़ में टिप्पर चालक बस ड्राइवर पर हमला कर वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिचालक और चालक सड़क पर बैठ गए जिसके बाद इस घटना को लेकर जाम लगा। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी पंजाब पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़ेंः मात्र गोदी मीडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को मिल रही अधिक सीटें! 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस प्रकार की चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। चालक यूनियन मांग करती है कि जल्द से इस मामले में पंजाब पुलिस FIR दर्ज कर कार्यवाही करे अन्यथा HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देगा। उन्होंने कहा कि यूनियन एक सप्ताह का पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देती है। प्रबन्धन के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है। वहीं मान सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिन के बाद जो भी सरकार सत्ता में आएगी यूनियन उसका पूरा समर्थन करती है और सरकार के समक्ष कर्मचारियों के मुद्दे उठाए जाएंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।