एचआरटीसी पेंशनर्स के साथ सरकार कर रही वोट की राजनीति : अशोक पुरोहित

मांगों को लेकर दिया अल्टीमेटम, सचिवालय के बाहर पेंशनर ने दी अनशन की चेतावनी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एचआरटीसी पेंशनर्स को मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री गुमराह करने का काम कर रहे हैं एचआरटीसी पेंशनरों को अभी तक रिवाइज पेंशन देने के आदेश नहीं हुए हैँ। 2016 के बाद पेंशनर्स को भत्तों के करोड़ों रूपये के भुगतान नहीं हुए हैं। यह बात शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एचआरटीसी समस्या समाधान मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कही।

प्रदेश अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कहा कि 2016 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार वोट की राजनीति कर रही है। चआरटीसी पेंशनर्स को कभी भी समय पर पेंशन नहीं मिलती है। सरकार कहती है कि रिवाज बदलेंगे लेकिन रिवाज जनता बदलेगी। एचआरटीसी को राजनितिक लूट का अड्डा बना दिया है।

उन्होंने सरकार को 45 दिन का समय दिया और कहा कि उनकी मांगो की सुनवाई नहीं हुई तों सभी पेंशनर्स मांगो को लेकर सचिवालय के बाहर सामूहिक अनशन करेंगे। पूर्व में भी सरकारों ने उनके साथ अन्याय किया जिसके बाद लोगों ने बीजेपी सरकार को चुना लेकिन इस सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है।