समय पर वेतन नहीं मिला तो थमेंगे HRTC के पहिए !

40 महीनों का नाइट ओवरटाइम न मिलने से जताई नाराजगी

HRTC wheels will stop if salary is not received on time!

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन ने वेतन ना मिलने के कारण कांग्रेस सरकार (Congress government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का कहना है कि 10 अप्रैल तक भी मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगले महीने से 1 तारीख को अगर वेतन नहीं मिला तो ड्राइवर कंडक्टर काम बंद कर देंगे।

यह भी पढ़ेंः निर्वाचक नियमावली के प्रारूप के प्रकाशन संबंधित सूचना जारी

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के राज्य अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता कर बताया कि वेतन मिलने में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 10 अप्रैल तक उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है और यह कब मिलेगा यह भी तय नहीं है। ड्राइवर कंडक्टर (driver conductor) का 40 महीने का ओवर टाइम भी दे है जो 57 करोड़ बनता है। 7 मई से एडवांस मिलने पर ही नाइट ओवरटाइम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के वित्तीय घाटे के लिए ड्राइवर कंडक्टर जिम्मेदार नहीं है इसके लिए प्रबंधन की गलत नीतियां जिम्मेदार है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।