जोगिंद्रनगर में भीषण अग्निकांड, लाखों का हुआ नुकसान

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी में बीती देर रात एक भीषण अग्निकांड सामने आया है। मामले में मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर बाजार के साईं मार्केट में नवीन बेकरी की दुकान आग की भेंट चढ़ गई है।

इससे पीड़ित का लाखों रुपए का नुक़सान हो गया है। गनीमत यह रही कि मौके पर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच गई और आसपास के घरों तथा दुकानों को आग लगने से बचा लिया गया। अग्निकांड में दुकान का सारा सामान राख बन गया है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज