कोरोना के मामलों में भारी उछाल, महाराष्ट्र में 12 हजार, दिल्ली में चार हजार, पश्चिम बंगाल में छह हजार मामले दर्ज

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, मामलों में बढ़ोतरी के लिए ओमिक्रोन वैरिएंट कितना जिम्मेदार है यह अभी कहना संभव नहीं है, क्योंकि नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पड़ रही है और सभी संक्रमितों का जीनोम सीक्वेंसिंग करना बहुत कठिन काम है। परंतु, मृतकों की संख्या नियंत्रित रहने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्यादातर मामले ओमिक्रोन के ही मिल रहे हैं, भले ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो रही हो। अभी तक के अध्ययन से यह साफ हुआ है कि ओमिक्रोन संक्रामक ज्यादा है घातक कम।

दिल्ली में चार हजार से ज्यादा मामले

सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए। इसमें एक मरीज की मौत हुई। सक्रिय मामले 10,986 हैं और पॉजिटिविटी दर 6.6 प्रतिशत है। एक दिन पहले कोरोना के 3194 मामले आए थे। इसलिए 24 घंटे में नए मामले 28.33 प्रतिशत बढ़ गए हैं। वहीं तीन दिन में मामले दोगुने से ज्यादा हो रहे हैं।

महाराष्ट्र में 12 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 12160 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 52422 है। ओमिक्रोन केस 578 हैं, इनमें से 259 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इधर, मुंबई में कोरोना के 8082 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है। 622 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 37274 हैं।

पश्चिम बंगाल में छह हजार से ज्यादा मामले

पश्चिम बंगाल में सोमवार को लगातार छठे दिन कोविड के मामलों में तेज उछाल देखा गया। लगातार दूसरे दिन छह हजार से अधिक यानी कुल 6,078 नए मामले सामने आए। इनमें से 2801 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।

यूपी में पांच सौ से ज्यादा मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। 34 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है।

गुजरात में 12 सौ से ज्यादा मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,259 नए मामले सामने आए है। तीन मरीजों की मृत्यु हुई और सक्रिय मामलों की संख्या 5,858 है।

तमिलनाडु में में 17 सौ से ज्यादा मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,728 नए मामले सामने आए, छह मरीजों की मृत्यु हुई और 662 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 10,364 हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 33,750 नए मामले मिले हैं और 123 और मौतें हुई हैं। एक दिन पहले 27 हजार से कुछ ज्यादा केस मिले थे। सक्रिय मामलों में 22,781 की बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 1,45,582 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है। कुल संक्रमितों का आकंड़ा 3.50 करोड़ के करीब पहुंच गया है और मतृकों की संख्या भी 4.81 लाख हो गई है। रोजाना राष्ट्रीय संक्रमण दर बढ़कर 3.84 प्रतिशत हो गया है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत पर पहुंच गया है।