नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में गाहलियां की वंशिका संधू ने की उत्तीर्ण

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा 

जैसे कि हम जानते हैं मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन 2008 में नेशनल मीन्स -कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) की केंद्र स्तर पर शुरूआत की थी। इसी के अंतर्गत पिछले वर्ष नवंबर 2023 में परीक्षा हुई थी जिसमें राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाहलियां (कांगड़ा) वंशिका संधू ने भाग लिया था जिसका परिणाम 13 मई 2024 को घोषित हुआ और और वंशिका संधू ने इस परीक्षा उत्तीर्ण किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा उपप्रधानाचार्य पूनम बनयाल,स्कूल मीडिया प्रभारी व हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा, एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने छात्रा वंशिका संधू और उसके माता-पिता को बधाई दी। छात्रा वंशिका ने विशेष रूप से अपने अध्यापकों नवनीत वालिया, विकास चौधरी, राजीव डोगरा, अनुश्री, वीना देवी,भारती, अश्विनी कुमार का धन्यवाद किया। जिनके मार्गदर्शन से उसने यह मुकाम हासिल किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापकों रजनी शाह, अजय कोटी, पंकज धलोरिया, राजेश परिहार, शिल्पा, सोनू बाला, रंजना देवी, नेहा, निम्मो देवी एवं अन्य सदस्यों ने वंशिका संधू को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें