धर्मशाला में होगा “हुनर अपना-अपना“ ऑडिशन का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

स्वर सागर म्यूज़िक एकेडमी कांगड़ा द्वारा आयोजित “हुनर अपना-अपना“ कार्यक्रम का ऑडिशन 20 जुलाई को धर्मशाला में होगा। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को एक साझा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

कार्यक्रम की विशेषताए:
  • हुनर की श्रेणियां : गायन, नृत्य, अभिनय, कॉमेडी, योग प्रदर्शन, कविता पाठ, वाद्य यंत्र, रंगोली और शूटिंग/कैमरा कला।
  •  पुरस्कार एवं अवसरः चयनित प्रतिभागियों को सम्मान पत्र, ट्रॉफी और पुरस्कार दिए जाएंगे, साथ ही राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर प्रस्तुति का अवसर भी मिलेगा।
  • ऑडिशन की जानकारीः
  •  तारीख 20 जुलाई 2025 (रविवार)
  •  समयः प्रातः 10ः00 बजे से
  •  स्थानः धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
  • पंजीकरण शुल्कः नाम मात्र
  • उम्र सीमाः कोई सीमा नहीं
संपर्क विवरणः
  • मोबाइलः (यहां अपना नंबर डालें)
  •  ईमेलः (ईमेल पता)
  •  इंस्टाग्राम/फेसबुकः (सोशल मीडिया लिंक)
विशेष निर्देशः
  • प्रतिभागी ऑडिशन के दिन अपनी प्क्, एक पासपोर्ट साइज फोटो और यदि संभव हो तो अपने प्रदर्शन से संबंधित सामग्री साथ लाएं।
  •  सभी प्रतियोगिताएं निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जजों के सामने होंगी।

“हुनर अपना-अपना“ एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो हर प्रतिभा को पहचान, प्रोत्साहन और एक नया रास्ता प्रदान करेगा। स्वर सागर म्यूज़िक एकेडमी, कांगड़ा की यह पहल प्रदेश की युवा ऊर्जा को सही दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगी।