हमीरपुर के इस हुनरबाज को पंखों की जरुरत, सरकार से मदद की गुहार

Hunarbaz of Hamirpur needs wings, appeals to the government for help

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कहते हैं हुनर तो सबके पास होता है लेकिन फर्क इतना है किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है। हर इंसान के पास एक हुनर होता है कुछ लोगों के पास ऐसा हुनर (such skill) होता है कि अपनी आंखों पर भी उसे देख कर यकीन नहीं होता की सच ही इसे हाथों से बनाया गया है। हिमाचल में भी ऐसे कई प्रतिभावान है जिनकी प्रतिभा दुनिया के सामने नहीं आ पाई है आई भी तो मौजूदा सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया।

ऐसे ही हुनरबाज है हमीरपुर जिला के बरोटा गांव के रवि कुमार। लकड़ी के टुकड़ों पर रवि कुमार की कलाकारी देख कर हर कोई दंग है। बचपन के शौक ने रवि की लकड़ी पर चित्र करने की कला को उनका हुनर बना दिया है और वह आज इसी हुनर के चलते व्यवसाय भी कर रहे हैं लेकिन लोगों तक पहुंच कम होने के करण आर्थिक कमजोर (financially weak) है।

रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने बहुत सी लकड़ी पर आकृतियां बनाई हैं और जिनमें कई महान हस्तियां भी शामिल है हाल फिलहाल में उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की भी आकृति बनाई है उन्होंने कहा कि उन्हें एक आकृति बनाने के लिए कम से कम 20 से 25 दिन लगते हैं। वही दिन रात मेहनत करने के बाद एक आकृति बन पाती है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस थाना बद्दी में दर्ज बाइक चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों में पहचान तो बन रही है लेकिन आर्थिक रूप से किसी तरह की सरकार की तरफ से मदद ना होने के कारण हालात खराब है उन्होंने कहा कि उनकी कला को वह देश दुनिया में दिखाना चाहते हैं क्योंकि इस तरह की कला बहुत कम कलाकार (artist) दिखा रहे हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।