वर्ल्ड लाइफ फोरेस्ट रेंज की सख्त कार्रवाई से फतेहपुर में फसल की सैकड़ों एकड़ जमीन वीरान

वर्ल्ड लाइफ फोरेस्ट रेंज की सख्त कार्रवाई से फतेहपुर में फसल की सैकड़ों एकड़ जमीन वीरान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिला कांगड़ा के अंतर्गत फतेहपुर में पोंग डैम के किनारे वर्ल्ड लाइफ फोरेस्ट रेंज धमेटा विभाग की सख्त कार्रवाई होने के बावजूद इस बार कोई भी किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर पाया है, जिसके चलते नूरपुर वन उपमंडल की धमेटा फोरेस्ट रेंज के अंतर्गत सैकड़ों एकड़ जमीन वीरान एवं खाली पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सदवां में जागरूक शिविर का आयोजन

वाइल्ड लाइफ रेंज अधिकारी धमेटा परमानंद सकलानी ने बताया कि पोंग डेम के किनारे धमेटा रेंज के अंतर्गत डाडासीबा तक वर्ल्ड सेंचुरी के अंतर्गत सैकड़ों एकड़ जमीन पर जो लोग खेती-बाड़ी करते थे, उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वाइल्डलाइफ फॉरेस्ट रेंज अधिकारी परमानंद सकलानी ने बताया कि वर्ल्ड सेंचुरी 1984 में घोषित हुई थी तथा वर्ल्ड सेंचुरी के अंतर्गत 1,410 फुट तक किसी भी खनन, निर्माण तथा बिजाई पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।