उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
बीती देर रात सुंदरनगर सहित जिला मंडी में आए तेज तूफान ने जमकर कहर मचाया। इस कारण जहां लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, कुछ जगह पेड़ गिरने से लोग बाल-बाल बच गए। बता दें कि बीती देर रात जब सभी लोग अपने परिवार सहित घरों में सो रहे थे, उसी दौरान अचानक से एक तबाही मचाने वाला तूफान आया।
तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई और ये सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चलता रहा। इससे सुंदरनगर शहर के अंतर्गत लोगों के घरों की खिड़कियां और उनमें लगे शीशे टूट गए। वहीं चांबी पंचायत के गांव मंझरोठ में खूब राम के स्लेटपोश कच्चे मकान के साथे एक सफेदे का पेड़ बीच में से टूट गया। गनीमत यह रह कि पेड़ खूब राम के घर पर न गिरकर साथ में एक अन्य पेड़ को तोड़ता हुआ गिर गया।
जानकारी देते हुए आदर्श युवक मंडल चांबी के प्रधान चुन्नी लाल ने कहा कि घटना के समय खूब राम घर में सो रहा था। उन्होंने कहा कि एक अन्य मामले में गांव जरल-जुगाहण में राजकुमार और रविंद्र कुमार के लिए भी तूफान कहर बन कर टूटा। इस हादसे के समय इनके परिवार घर में सो रहे थे और रविंद्र कुमार की बाईक टूटकर चकनाचूर हो गई। प्रभावितों ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।