राजा का तालाब में खुला आईएएस का कोचिंग सेंटर

रशपाल सिंह सोनू। राजा का तालाब

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते राजा का तालाब में आईएएस एकेडमी का सेंटर खुला जिसका नाम आर्या आईएएस एकेडमी रखा गया है इसमें विभिन्न तरह के कोर्स जैसे आईएएस, एचपीएएस, एचपी एलाइड, सीडीएस, एनडीए, एसएससी, एवं नायब तहसीलदार इत्यादि कोर्स करवाए जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि यह जिला कांगड़ा में पहला कोचिंग सेंटर है जोकि राजा का तालाब में खुला है इससे पहले युवाओं को इन कोर्सों के लिए दिल्ली चंडीगढ़ जैसे शहरों में जाना पड़ता था।


लेकिन अब यह एकेडमी जहां खुलने से युवाओं को काफी मदद मिलेगी एकेडमी के प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की इस एकेडमी को खोलने का उनका मुख्य उद्देश्य यह था कि युवाओं को ऐसे कोर्स की कोचिंग के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था और बहुत से लोग ऐसे हैं जो इतना खर्चा नहीं कर सकते थे। जिसकी वजह से काफी बच्चे अपना सपना साकार करने में असफल रह जाते थे अनिल शर्मा ने बताया की उनकी अकैडमी में मध्यम वर्ग, अर्ध सैनिक बल एवं विधवा जैसे लोगों के बच्चों को विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है यह उनकी तरफ से एक अनूठी पहल है जिसका लोगों को काफी फायदा होगा अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी एकेडमी में 9वी से लेकर बाहरवीं तक के मेडिकलएनॉन मेडिकल बच्चों के लिए ट्यूशन भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः Lockdown देशा के इन जिलों में लगा संपूर्ण लाॅकडाउन