IAS गुरसिमर सिंह ने संभाला SDM नूरपुर का कार्यभार

IAS Gursimar Singh took charge of SDM Noorpur

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

2020 बैच के आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह ने वीरवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह ज़िला ऊना में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने पर बताया कि राजस्व कार्यों का तेजी से निपटारा करने के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटारा एवम उनका स्थाई समाधान सुनिश्चित बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में विलम्ब सबसे बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़ेंः चंबाः होली में 2 घरों में लगी भीषण आग, 32 लाख की संपत्ति स्वाहा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विकास कार्यों में अनावश्यक देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें तेजी के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल में कानून-व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के साथ शहर में पार्किंग तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। एसडीएम ने उपमंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी टीम के रूप में सेवा तथा समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है ताकि कार्यों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित हो सके।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।