विभिन्न विस क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहे हैं सामान्य पर्यवेक्षक

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया लगातार संसदीय क्षेत्र का दौरा करके चुनाव प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं और जिला निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।

सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला ऊना में विभिन्न मतगणना केंद्रों का दौरा करके विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मतगणना केंद्रों में पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें