शिमला में दिसंबर के पहले सप्ताह से आइस स्केटिंग शुरू होने की संभावना!

Ice skating likely to start in Shimla from the first week of December!
शिमला में दिसंबर के पहले सप्ताह से आइस स्केटिंग शुरू होने की संभावना!

शिमलाः हिमाचल की राजधानी शिमला में एशिया के इकलौते ओपन एयर स्केटिंग रिंक में जल्द ही स्केटिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में लंबे समय से यहां स्केटिंग करने का इंतजार कर रहे सैलानियों सहित स्थानीय लोगों के लिए यह राहत की खबर है। हालांकि, रिंक में घास व मैदान में गढ्डे़ पड़ जाने के चलते इसकी साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया है।

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि पिछले साल 16 दिसंबर को स्केटिंग शुरू की गई थी लेकिन इस बार थोड़ा जल्दी करने का प्रयास किया जाएगा। लिफ्ट का कार्य चलने की वजह से ग्राउंड की स्थिति बेहतर नहीं है। ऐसे में 30 नवंबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

जिसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में ही यहां लोग स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आइस स्केटिंग रिंक में पिछले साल जहाँ 52 सेशन हुए थे। वहीं, इस साल भी यहाँ स्केटिंग के सेशन शुरू होना प्रस्तावित हुआ है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बता दें कि साउथ ईस्ट एशिया का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के पास स्थित है। ब्रिटिशकाल से अब तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है।

नवंबर माह में जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है।

उधर, रिंक के संगठन सचिव पंकज प्रभाकर का कहना है कि आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के सेशन मौसम पर निर्भर करते है। मौसम का साथ रहा तो रिंक की सफाई के बाद यहाँ बर्फ जमाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह से स्केटिंग सेशन शुरू होने की संभावना है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।