आईकॉन्सेप्ट एप्पल स्टोर कांगड़ा में दीपावली पर मिलेंगे शानदार ऑफर

दिपावली के शुभ अवसर पर कॉन्सेप्ट, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ करें सेलिब्रेट

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आपके अपने शहर कांगड़ा में दीपावली के शुभ अवसर पर आईकॉन्सेप्ट एप्पल स्टोर कांगड़ा लोगों के लिए एक बार फिर बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। आपको बता दें कि आईकॉन्सेप्ट स्थानीय लोगों का पसंदीदा एप्पल स्टोर है जहां सब एप्पल के नवीनतम डिवाइस देखे जा सकते हैं। आईकॉन्सेप्ट के प्रबंधक निदेशक जतिन शर्मा ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर आईकॉन्सेप्ट में कुछ जबरदस्त डील दी जा रही हैं जो परफेक्ट हैं। उन्होंने कहा कि अपने गैजेट्स को अपग्रेड करना, किसी को दीपावली पर गिफ्ट देने के लिए यहां पर विशेष ऑफर दिए गए हैं।

इस तरह के दिपावली के अवसर पर मिलेंगे ऑफर

आईफोन-16 की प्रभावी एक्सचेंज कीमत 50,900 है, आईफोन-15 की प्रभावी एक्सचेंज कीमत 41,900 है, मैक्बुक एयर की प्रभावी एक्सचेंज कीमत 36,900 है, एयरपॉड्स की प्रभावी एक्सचेंज कीमत 8,900 है, एप्पल वॉच की प्रभावी एक्सचेंज कीमत 17,900 है। ये विशेष ऑफर दिवाली पर ही दिए गए हैं, तो जल्द ही कॉन्सेप्ट कांगड़ा में अपने त्यौहार को एप्पल के साथ खास बनाएं और इस दीपावली को कॉन्सेप्ट, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ सेलिब्रेट करें। अगर आप इन बेहतरीन ऑफस का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं।

पता: iConcept Apple स्टोर धर्मशाला रोड कांगड़ा
फोन: +91-9706412345

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...