चौक पर मिली आइईडी बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

उज्जवल हिमाचल। जम्मू

कश्मीर में कोरोना काल के उपरांत आज सुबह 11 महीनों के उपरांत बारामूला से बनिहाल के बीच रेल सेवा शुरू हुई है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए शुरू की गई रेल सेवा से यात्रियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन देशद्रोही ताकतों को यह सब रास नहीं आ रहा है। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगाम के कनिहामा में रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक आइईडी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस का बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। कुछ ही समय के उपरांत बम निरोधक दस्ते ने आइईडी निष्क्रिय कर दी। अब एक बार फिर से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

कश्मीर जोन के आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि पंथा चौक-नौगाम सड़क पर नौगाम रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर दूरी पर आइईडी बरामद की गई। आज सुबह सेना की रोड ओपनिंग पार्टी और पुलिस को आइईडी मिली। टिन के बक्से में आइईडी लगाई गई थी। इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया।

बम निरोधक दस्ते ने कुछ ही समय के उपरांत आइईडी को निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की। कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने बताया कि आइईडी से सेना की कानवाई और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना थी। बारामूला से बनिहाल और बनिहाल से बारामूला के बीच 11 महीनों के बाद शुरू हुई रेल सेवा सामान्य रूप से जारी है। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिनों पहले हुए आतंकवादियों के हमले के बावजूद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जगह-जगह नाके लगाकर हर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस की कश्मीर घाटी में ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने की योजना है।