उज्जवल हिमाचल। चंबा
आजकल चंबा जिला में पंचायतों में साथ लगते गांव को एक से दूसरी पंचायत में शामिल करने की सरकार की यह योजना कई पंचायत के लोगों के लिए गले की फांस बन चुकी है। कई जगह पर लोग अपने गांव को दूसरी पंचायत में शामिल किए जाने का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खज्जियार पंचायत में धामग्रां मुहाल के लोगों को यह कदापि मंजूर नहीं है कि उनकी पंचायत में अन्य किसी गांव के लोगों का विलय नहीं हो।
उपयुक्त चंबा से मिलने पहुंचे लोगों ने कहा कि खज्जियार पंचायत के सैकड़ों लोगों की बिना रजामंदी के धामग्रां को शामिल किया गया, तो लोग सड़कों पर उतरने में गुरेज नहीं करेंगे। खज्जियार पंचायत के बाशिंदे इस मुहाल को किसी भी सूरत में अपनी पंचायत में शामिल करने को नहीं है बरहाल इसी मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल से मिला और धामग्रां मुहाल के गांवों को किसी भी सूरत में शामिल नहीं करने की मांग उठाई है। उपयुक्त चंबा से मिलने पहुंचे लोगों ने कहा कि खज्जियार पंचायत के सैकड़ों लोगों की बिना रजामंदी के धामग्रां को शामिल किया गया तो लोग सड़कों पर उतरने में गुरेज नहीं करेंगे।