सीमेंट विवाद नहीं सुलझा तो जल्द कानूनी रास्ता अपनाएगी सुक्खू सरकारः उद्योग मंत्री

If the cement dispute is not resolved, the Sukhu government will soon adopt the legal route: Industries Minister

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट की अंबुजा व बिलासपुर की एसीसी सीमेंट कंपनी का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। फैक्ट्री के बंद होने से 2 करोड़ के करीब रोजाना नुकसान हो रहा है। सरकार की कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन बेनतीजा रही है।

यह भी पढ़ेंः फिल्मी स्टाईल में लूट, फर्जी ED बन की छापेमारी, लाखों की नगदी और सोना ले कर हुए छू-मंतर

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सीमेंट विवाद में वार्तालाप चल रहा है। सरकार ने बैठक में अडानी समूह को कहा था कि सरकार को बिना बताए कंपनी बंद की गई, उन्हें स्थानीय लोगों की भावनाओ की कद्र करनी होगी। हर्षवर्धन ने कहा कि कल बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल को हस्तक्षेप करने को कहा है और कोई बीच का रास्ता निकालने को कहा है। यह राजनीतिक मसला नहीं हैं। सीएम अभी दिल्ली में है 26 जनवरी के बाद सीएम इस पर वार्तालाप करेंगे। अगर जल्द बात नहीं सुलझेगी तो कानूनी रास्ता अपनाने पर भी सरकार विचार करेगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।