नया वेतनमान लागू नहीं किया तो होगा काम का बहिष्कार!

If the new pay scale is not implemented then there will be boycott of work!
न्यायिक कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नया वेतनमान दिए जाने के बावजूद जिला न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारियों को नया वेतनमान ना दिए जाने से खफा कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है। वहीं बात करें बिलासपुर की तो न्यायिक कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

वहीं, इस दौरान हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन ठाकुर सहित जिला कल्याण संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, पवन ठाकुर ने कहा की प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों को जब नया वेतनमान दिया जा रहा है तो न्यायिक कर्मचारियों को इससे क्यों वंचित रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः हर्ष महाजन के जाने से पार्टी को नहीं पड़ेगा एक टके का भी फर्क: विक्रमादित्य

पवन ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जल्द ही न्यायिक कर्मचारियों को नया वेतनमान लागू नहीं किया तो 11 अक्टूबर को गेट मीटिंग कर सभी कर्मचारी न्यायालय परिसर से बाहर आकर काम का बहिष्कार करेंगे इसके बाद 21 अक्टूबर को सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।

वहीं, कर्मचारी कल्याण संघ बिलासपुर के महासचिव लोकपाल का कहना है कि न्यायिक कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं तो उन्हें नया वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा और उन्हें पुरी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग को जरूर पूरा करेगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।