दुकानें नहीं हटी तो मेला स्थल को जाने वाले रास्ते पर होगा धरना प्रदर्शनः प्रवीण अग्रवाल

If the shops are not removed, there will be a sit-in demonstration on the way to the fair site: Praveen Agarwal
दुकानें नहीं हटी तो मेला स्थल को जाने वाले रास्ते पर होगा धरना प्रदर्शनः प्रवीण अग्रवाल

उज्जवल हिमाचल। मंडी
बीते 30 मार्च को समाप्त हुए मंडी जिला (Mandi) के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर (Nalwad Fair Sundernagar) के दौरान जवाहर पार्क के मेला मैदान में जो हाट बाजार, दुकानें व स्टाल लगे थे। वह अभी तक लगे होने पर सुंदरनगर के व्यापार मंडल ने कड़ा एतराज जताते हुए नगर परिषद् सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया।

व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि जवाहर पार्क मैदान में लगे इस हाट बाजार, दुकानों व स्टालों से सुंदरनगर के बाजारों में दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा मेलों के खत्म होने के साथ ये हाट बाजार, दुकानें व स्टाल भी उठ जाने चाहिए थे, मगर मेले खत्म हुए करीब एक महीना हो रहा है।

यह खबर पढ़ेंः उतराखंड़ः 15 क्विंटल फूलों से सजाया भगवान बद्रीनाथ धाम

यह हाट बाजार, दुकानें व स्टाल अभी तक लगे हुए हैं, जिससे बाजारों में व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जवाहर पार्क में हाट बाजार, दुकानों व स्टालों को तुरंत हटाने की मांग की है।

इस पर नगर परिषद् अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि 30 अप्रैल तक जवाहर पार्क मैदान में हाट बाजार, दुकानों व स्टालों को हटाने का नोटिस जारी किया जा रहा है, 30 अप्रैल के बाद इन दुकानों से बिजली व वहां पानी की सप्लाई काट दी जाएगी। उसके बाद फिर भी जवाहर पार्क मैदान में यदि कोई दुकान लगी होगी तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।