अगर हम चांद तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं तभी तारों तक पहुंच पाते हैंः पठानिया

If we aim to reach the moon then only we can reach the stars: Pathania

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

सर्वपल्ली राधाकृष्णन मॉडल पब्लिक स्कूल हारचक्कियां में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें शाहपुर विधानसभा के विधायक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालित कर व सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी गई तो वहीं स्कूल के प्रधानाचार्या मीनाक्षी गुलेरिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के चैयरमैन संजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

वहीं, मुख्यतिथि विधायक केवल पठानिया ने अपने सम्बोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही नशे जैसी बुराइयों ने दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यदि हम चांद पर पहुंचने का लक्ष्य रखते है तभी तारों तक पहुंच पाते हैं। इसलिए जीवन में कामयाब होने के लिए मेहनत बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि जिस लक्ष्य को लेकर हम चल रहे हैं उसे पहली कोशिश से हासिल कर लें। लेकिन हमें लक्ष्य से भटकना नहीं है बल्कि असफल होने की सूरत में दोगुनी मेहनत करनी है।

पठानिया ने कहा कि अब मैं जनता को अपने पास नहीं बुलाऊंगा बल्कि जनता के बीच में जाऊंगा। उन्होंने कहा कि धारकलां सड़क, भरूपलाहड़ सड़क एवं चंगर क्षेत्र की अन्य सड़कों को जल्द ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र की बिजली की समस्या को भी दूर किया जाएगा। चंगर क्षेत्र की भूतपूर्व सैनिकों को लीग के लिए भवन निर्माण करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः छात्रों के भविष्य संवारने के लिए सरकार गंभीरः आशीष बुटेल

उन्होंने बताया कि चंगर क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ा भवन बनाया जाएगा जिसमें गरीब जनता अपने बच्चों की शादी करवा सके। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र की आईटीआई के लिए भवन निर्माण किया जाएगा साथ ही लंज कॉलेज को 29 लाख की साइंस लैब स्वीकृत करवाई गई।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग बीज एवं खाद वितरण को चंगर क्षेत्र में जल्द खोलवाया जाएगा। और विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए टोल फ्री नम्बर सुविधा शुरू की जाएगी। साथ ही स्कूल के बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक सेंटर सरकारी स्कूल का चयन किया जाएगा। उन्होंने स्कूली बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11,000 रुपए की राशि प्रदान की।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ओम प्रकाश गुलेरिया, वरियाम गुलेरिया, देवदत्त शर्मा, सुरजीत राणा ब्लॉक अध्यक्ष, बीडीसी तमन्ना, पंचायत प्रधान मनेई निशा देवी, प्रधान ठेहड़ मनजीत ,पंचायत प्रधान परगोड़ हेमराज, बीडीसी क़तक चंद, पंचायत डोल उपप्रधान साधुराम राणा, जितेंद्र राणा, अमन राणा, रेखा देवी प्रधान अप्पर लंज, गगन सिंह पूर्व बीडीसी, रणजीत सिंह बग्गा, जोगिंदर सिंह पप्पू,यशवंत सिंह,अमर सिंह, श्यामा देवी, निर्मला देवी, जगदीश चंद, कैप्टन करतार चंद, जोगिंदर सिंह, त्रिलोक सिंह गुलेरिया, विद्या प्रकाश पूर्व प्रधान, ठाकुर सिंह, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।