आईएफबी पॉइंट कांगड़ा दिवाली पर लेकर आया है ग्राहकों के लिए ढेरों उपहार

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा 

कांगड़ा शहर में दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। वही कई कंपनियां दीपावली के अवसर पर ऑफर लेकर आई है। दिवाली पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा वैसे ही कांगड़ा शहर के बाजारों में हर दुकानदार के पास ग्राहकों का आवागमन शुरू हो गया है। दिवाली पर्व को लेकर कांगड़ा शहर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी भी शुरू हो गई है।

बात करे आईएफबी पॉइंट कांगड़ा की तो उन्होंने भी ढेर सारे ऑफर लगा रखे हैं, जानकारी देते हुए आईएफबी प्वाइंट कांगड़ा मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण महाजन ने बताया कि दिवाली में आईएफबी प्वाइंट शोरूम में ग्राहकों के लिए हर तरह के ऑफर लगा कर रखे है ।
इस दिवाली लोगों को कई बंपर इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व पर इलेक्ट्रॉनिक सामान में दिए जा रहे कैश बैक व उपहार का फायदा उठाने के लिए विवाह-शादी के लिए भी लोगों ने अभी से खरीदारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आईएफबी प्वाइंट कांगड़ा में कोई भी पुराना इलेक्ट्रॉनिक सामान ले आए और उसके बदले अपने घर ले जाएं नया इलेक्ट्रॉनिक सामान।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर  क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट कैशबैक भी 1500 से 9000 तक रखा गया है। और ग्राहकों को यहां पर शॉपिंग करने पर बेहतर उपहार भी दिए जाएंगे। वरुण महाजन ने कहां की यहां पर कोई भी सामान खरीदा है तो उन्हें  शून्य  प्रतिशत ब्याज दर पर लोन भी मुहैया करवाया जाएगा।