नालागढ़ डिग्री कॉलेज में आई.जी उत्पल दत्त प्रसाद ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

स्ट्रॉन्ग रूम व 8 तारिक को मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था जांची

IG Utpal Dutt Prasad inspected the strong room at Nalagarh Degree College
नालागढ़ डिग्री कॉलेज में आई.जी उत्पल दत्त प्रसाद ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

नालागढ़ः नालागढ़ शुक्रवार को आई.जी. उत्पल दत्त प्रसाद ने 8 दिंसबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर नालागढ़ कॉलेज में मतगणना स्थल का दौरा किया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल गुर्जर, एसपी बद्दी मोहित चावला के साथ र्स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और मतगणना को लेकर हर प्रकार की तैयारियां का जायजा लिया।

एसपी मोहित चावला ने कहा कि मतगणना को लेकर थ्रीटायर सिक्योरिटी बनाई गई है। जिसमें पैरामिल्ट्री फोर्स, आम पुलिस फोर्स ओर लोकल पुलिस फोर्स है। ई.सी.आई. की गाईडलाइन को पूरा किया जाएगा। सभी तरह का कंट्रोल आर.ओ.ए. ओबर्जवर ओर कांउटिंग स्टाफ को रहेगा। कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः 15 तक बिजली बिल जमा करवाएं विद्युत उपमंडल 1 के उपभोक्ता

इस दौरान पुलिस का कंट्रोल, मीडिया सेंटर और पुलिस का अलग से रूम बनाया जाएगा। कॉलेज के बाहर ट्रेफिक की मूवमेंट को लेकर भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ट्रेफिक को वन वे किया जाएगा। कॉलेज के बाहर किसी को रहने की परमिशन नहीं रहेगी। पर्याप्त मात्रा में फोर्स रहेगी।

इसी के निरीक्षण के लिये आई.जी. ने मौके का जायजा लिया और तैयारियों को लेकर चर्चा की। चुनाव के बाद कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिये पांच सेक्टर बनाएं गए है। जिसमें मुख्य अधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।