उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री व शिमला के स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज ने आज आईजीएमसी की नई ओपीडी का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने बताया कि नई ओपीडी का निर्माण 103 करोड़ की लागत से हो रहा है इसे 30 सिंतबर तक तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह तरह मंजिल का भवन है और इसके साथ ही एक ट्रामा वार्ड भी बनाया जा रहा है जिसका काम तेजी से चला हुआ है।
भारद्वाज ने कहा कि आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां बहुत संख्या में रोजाना मरीज आते है। नई ओपीडी के निर्माण से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने इस कार्य को सिंतबर से पहले पूरा करने के आदेश भी दिए है।