नूरपुर में 4 पेड़ों पर चली अवैध रूप से कुल्हाड़ी, एक गिरफ्तार

Illegal ax on 4 trees in Nurpur, one arrested

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

वन मंडल नूरपुर की टीम ने आईटीआई. नूरपुर के पास देर रात एक नाके के दौरान अवैध रूप से खैर के मोछे ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ा तथा गाड़ी चालक को दबोच कर 3 पेड़ों के लगभग 11 मोछे जब्त किए। हालांकि गाड़ी में कुछ अन्य लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी रोहित निवासी पक्का टियाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह जानकारी देते हुए डीएफओ कुलदीप जमवाल ने बताया कि नूरपुर में 10 वर्ष का पातन कार्यक्रम चला हुआ है ऐसे में क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कटान रोकने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा नाके लागये जा रहे है, इसी कड़ी में 25 जनवरी की रात को वन विभाग के रेंज अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा आई.टी.आई. के पास गश्त कर रही थी तो वहां से गुजर रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया, रात का फायदा उठा गाड़ी में सवार कुछ लोग भाग गए लेकिन विभाग की टीम ने गाड़ी तथा ड्राइवर को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः रेनबो का छात्र “पांचवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में दिखाएगा अपना दमखम

विभाग की टीम ने गाड़ी की तलाशी लेने पर 11 मोछे खैर के पकड़े। उन्होंने बताया कि जब विभाग ने अगले दिन वन परिक्षेत्र का निरीक्षण किया तो पाया कि सी. एफ.एस. गही लगोड़ में 4 पेड़ो पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चली थी, तीन पेड़ तो गायब थे जबकि एक पेड़ वही मौजूद था। उसके उपरांत वन विभाग की टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर एफ़. आई.आर दर्ज करवा दी। उन्होंने कहा कि वन विभाग अवैध कटान पर काबू पाने के लिए पूरी तरह चौकस है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग ने इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है। नुरपुर पुलिस थाना परभारी जसवाल सिहं का कहना है कि यह मामला विभिन्न धाराओ मे नुरपुर थाने मे पंजीकृत किया गया है। इस मामले मे एक आरोपी रोहित को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है तथा इस्तमाल निजी गाडी के भाजपा पुलिस ने वांउड किया है। शेष की गिरफ्तारी तुरंत होगी क्योकि गिरफ्तार आरोपी रोहित को अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। मामले की छानबीन जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।