सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति से पकड़ी अवैध शराब, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। भांबला

पुलिस थाना हटली के थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा की अगुवाई में रूटीन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 5,250 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना हटली बल्द्वाडा के थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा वीरवार शाम को पुलिस टीम सहित त्रिफालघाट-थाना चौकी-कश्मैला गांव की तरफ रूटीन चेकिंग पर थे। इस दौरान अनिल कुमार पुत्र लोह्कू राम गांव थाना चौकी डाकघर भटेड़ा तहसील बल्द्वाडा हाथ में प्लास्टिक का बैग उठाकर सड़क पर कश्मैला की तरफ से पैदल आ रहा था।

वह पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की, जिस पर संतोषजनक जवाब न देने पर उसके बैग की तलाशी ली गई। इसमें ऊना न. 1 की शराब बोतलों में 5,250 एमएल शराब बरामद की गई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...