नूरपुर में 11 पेटी देसी व एक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा आज बरोह (राजा के तालाब) में जीत राम पुत्र भोला राम निवासी बरोह जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके 11 पेटी (132 बोतल, 99 हजार मि.ली.) देसी शराब व एक पेटी अग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना रैहन में अभियोग संख्या 15/24 दिनांक 20.11.24 अधीन धारा 39(1) हिमाचल प्रदेश आबकारी एक्ट में पंजीकृत करके आरोपी को गिरफतार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।

संवादाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें