नशे व अवैध खनन को रोकने के लिए नूरपुर पुलिस ने कसी कमर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नुरपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत चक्की खड्ड में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में शामिल 1 जेसीबी व 1 टिप्पर का अवैध खनन अधीनियम के अधीन चालान करके जब्त किया गया है। इस संम्बन्ध में थाना नूरपुर में उपरोक्त वाहनों के चालक प्रदीप कुमार निवासी खन्नी व सुरेश पठानिया निवासी मैरा, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है। इसके अलावा थाना फतेहपुर के अन्तर्गत मुकाम रैतपुर मण्ड़ में अवैध खनन मे शामिल 1 पोकलेन को जब्त किया गया है।

यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि आज तक नुरपुर पुलिस द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन माफिया के खिलाफ 13 अभियोग दर्ज किया जा चुके हैं। जो उपरोक्त अभियोगों मे 60 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा साल 2024 मे दिनांक 25.11.24 तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 734 चालान किए गए हैं। अवैध खनन में शामिल 36 वाहनों को जब्त किया गया जा चुका है और आरोपियों से कुल 87,64,800 रुपए जुर्माना किया गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...