नालागढ़ की नदियों में दिन दिहाड़े अबैध खनन, नहीं हो रही कोई कार्यवाही

Illegal mining in the rivers of Nalagarh in broad daylight, no action is being taken
हिमाचल से पंजाब को जा रही खनन सामग्री
उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ में इन दिनों खनन माफियों का काफ़ी बोलबाला है। हम बात कर रहे हैं नालागढ़ के गांव रामपुर की जो कि पंजाब सीमा के बिल्कुल साथ लगता गांव है। यहां पर प्रशासन के बिना डर से खनन माफियाओं ने इन दिनों नदियों को अपना निशाना बनाया हुआ है। खनन माफिया दिन और रात जेसीबी मशीन और टीपरों से लगातार खनन कर रहे हैं। जिसके चलते आसपास के लोगों की जमीने भी खनन माफियाओं ने बर्बाद कर दी है।

यह भी पढ़ें : टीजीटी नॉन मैडीकल में 247 परीक्षार्थियों ने दी टैट की परीक्षा

वहीं पर स्थानीय लोगों का कहना है की खनन माफियायों ने उनकी जमीनें बर्बाद कर दी हैं। खनन माफिया रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से उनकी जमीनें बर्बाद कर रहे हैं, जिस पर प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है।

वहीं नालागढ़ माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने कहा कि हम समय-समय पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं और रामपुर गांव का मामला भी उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।