शिकायत के बावजूद भी कम नहीं हाे रहा अवैध खनन

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के नुरपुर उपमंडल में पवन कपूर नूरपुर नगर परिषद के वार्ड-5 के निवासी ने कुछ दिन पहले नूरपुर एसडीएम को प्रशासनिक कार्यलय में एक शिकायती आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पचायत झिकली खन्नी में चक्की दरिया के किनारे स्थित उपजाऊ जमीन पर खसरा न 100 में किसी ने आधुनिक जेसीबी मशीन लगाकर मेरी जमीन पर अवैध खनन का काम किया है। पवन कपूर ने नूरपुर प्रशासन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि इस मामले की छानबीन करवाई जाए। कौन भू-अवैध खनन माफिया हैं, जो क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को किसान विरोधी बन रहा है। पवन कपूर ने प्रशासन को यह भी बताया कि सरकार अवैध खनन के खिलाफ अनेक बार आदेश प्रशासन को दे चुकी हैं।

यह भी देखें : वनकाटुओं ने अवैध रुप से काटे खैर, नाबालिग चढ़ा हत्थे, बाकी आरोपी फरार…

नूरपुर एसडीएम अनिल भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने शिकायतकर्ता की शिकायत को गौर पूर्वक सुनने के बाद शिकायतकर्ता के आवेदन को नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर को उसी समय भेज दिया तथा मामले की रिपोर्ट पुलिस से मांगी हैं। भारद्वाज ने कहा कि ऐसी शिकायत उनके पास आई है, जिसे जनता का जागरूक होना बताया जाता है कि अव क्षेत्र के किसान अवैध खनन के खिलाफ जागरूक होना शुरू हो गए हैं। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस विषय में जांच आरंभ कर दी गई है। उधर, नूरपुर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस मामले की छानबीन आरंभ है। जनता को न्याय दिलवाना पुलिस विभाग की प्राथमिकता है।

आजकल वैसे ही कांगड़ा जिला के नीचले क्षेत्रों में पुलिस की नारकोटिक्स पुलिस टीम व भू-अवैध खनन के खिलाफ काफ़ी मामले पकड़ने में जनता के सहयोग से सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया जब विपक्ष में थे, उनके भाषण में अवैध खनन व अवैध नशे को रोकने की प्राथमिकता होती थी, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में है। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले प रहा हैं। ये आम प्रश्न जनता की जुवान पर चर्चित है।