उज्जवल हिमाचल। इंदौरा
जहां सारा विश्व कोविड-19 की चपेट में है अतः प्रत्येक व्यक्ति इससे छुटकारा पाने में लगा हुआ है व पुलिस व प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हुआ है। वहीं, अवैध खनन माफिया बेपरवाह होकर धड़ल्ले से अवैध खनन करके मोटा मुनाफा कमाने में लगे हैं। ज्ञात रहे कि चन्द दिन पहले ही क्रशर उद्योग को चलाने की मंजूरी शर्तों सहित हिमाचल सरकार द्वारा दी गई है।
अतः इन क्रशर मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई थी कि खनन के लिए वह किसी भी जेसीबी या अन्य प्रकार की मशीनरी का उपयोग नही करेंगे, किंतु विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के ब्यास दरिया में जेसीबी व टिप्परों द्वारा बड़े पैमाने में खनन को अंजाम दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं खनन अधिकारी नीरज कांत
इस संबंधी जब खनन अधिकारी नीरज कांत से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन से खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अतः अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।