नूरपुर में पकड़ी अवैध देसी शराब की बड़ी खेप, गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर ने पुलिस शराब का जखीरा पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार रैहन पुलिस ने न्यू बस्ती गोलबां के जंगल से 79 पेटी देसी शराब मार्का संतरा को एक गाड़ी सहित पकड़ा है। पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह तडक़े रैहन व राजा का तालाब के बीच सकरी में नाका लगाया हुआ था कि नाके के कारण जब माफिया को कहीं जाने का मौका न मिला, तो वो शराब से भरी गाड़ी को गोलवां के सुनसान जंगल में छोड़ कर भाग गए।

जैसे ही पुलिस को इस गाड़ी का पता चला तो पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया जिसमें 79 पेटियां देशी दारू की बरामद हुई हैं। पुलिस जांच मे जुटी है कि शराब की सप्लाई कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी। गाड़ी से कुछ कागजात भी मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

संवादाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें