उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
कोरोना महामारी के दौरान शराब माफिया के खिलाफ मंडी पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में थाना बीएसएल कलौनी सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी में 6 हजार एमएल नाजायज शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर निहरी पुलिस चौकी के प्रभारी ने पुलिस टीम सहित आरोपी बलदेव सिंह पुत्र शोभा राम निवासी तेगल प्रेसी तहसील निहरी जिला मंडी के कब्जे से 6 हजार एमएल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने की है।