संसद के बजट सत्र से पहले सोनिया गांधी के आवास पर शुरू हुई अहम बैठक

उज्ज्जवल हिमाचल डेस्क…

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी आज आत्ममंथन करने जा रही है। इसको लेकर कांग्रेश संसदीय दल सीपीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाटी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज सुबह 10 बजे अपने आवास 10 जनपथ पर बुलाई है। इसमें न केवल अपनी हार की वजह पर चर्चा होगी बल्कि सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए भी पार्टी अपनी रणनीति बनाएगी। इस बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, के सुरेश और जयराम रमेश 10 जनपथ पहुंच चुके हैं। के सुरेश का कहना है कि ये बैठक कल से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र को लेकर बुलाई गई है। पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी कुछ बड़े फैसले भी ले सकती है।

ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कांग्रेस का जी 25 ग्रुप इस बारे में पहले ही एक्टिव हो चुका है। ये ग्रुप कांग्रेस के असंतुष्‍ट नेताओं का बना है। कांग्रेस में ही बने इन दो खेमों में अक्‍सर जुबानी जंग होती रहती है। जी25 ग्रुप पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग करता रहा है। जबकि दूसरे ग्रुप के सदस्‍य इसके हक में नहीं हैं। बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में पांच राज्‍यों में अपनी हार को स्‍वीकार करते हुए अन्‍य पार्टियों को जीत की बधाई भी दी थी। आपको बता दें कि कांग्रेस के हाथों में पहले तीन राज्‍य थेए जो अब केवल दो पर ही सिमट गए हैं।

पंंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को जबरदस्‍त शिकस्‍त दी है। इस पार्टी के पास भी अब दो राज्‍य हो गए हैं। देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्‍मेदारी दी थी लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह से धड़ाम रही है। इन चुनावों में कांग्रेस का न सिर्फ वोट प्रतिशत कम हुआ है बल्कि सीटों के मामले में भी वो बेहद कमजोर हो गई है। इतना ही नहीं कुछ दूसरी छोटी और क्षेत्रिय पार्टियों ने इस चुनाव में कांग्रेस से अधिक वोट प्रतिशत और सीट हासिल की हैं। यही वजह है कि राजनीतिक विश्‍लेषक कांग्रेस के भविष्‍य को अंधकार में घिरा हुआ मान रहे हैं। इन चुनावों के बाद पार्टी की ताकत राज्‍यसभा में भी कम होगी।