प्रदेश में वाटर सेस लगाने से बिजली उत्पादन की लागत पर पड़ेगा प्रभाव

वाटर सेस को लेकर अभी साफ निर्देश नहीं हुए हैं प्राप्त

Imposition of water cess in the state will affect the cost of power generation

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रदेश सरकार द्वारा जल विद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने से बिजली उत्पादन की लागत पर प्रभाव पड़ने जा रहा है। यह बात शनिवार को मंडी जिला में एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर परियोजना के महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने जमथल में मीडिया से बातचीत में कही।

कुलविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर परियोजना के पास अधिसूचना पहुंच गई है। लेकिन अधिसूचना में अभी साफ तौर पर निर्देश नहीं है।

यह भी पढ़ेंः खेतों में काम करते थ्रेशर मशीन में फंसी महिला, गंभीर घायल

जैसे ही वाटर सेस को लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी होने पर इसका भुगतान किया जाएगा। कुलविंदर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वाटर सेस को लगाने को लेकर मना किया जा रहा है। और प्रदेश सरकार वाटर सेस लगाने की बात की रही है। उन्होंने कहा कि वाटर सेट को लेकर सरकार द्वारा नीति बनाई गई है और इसके आधार पर कार्य किया जाएगा। कुलविंदर सिंह ने कहा कि देश की उन्नति में ऊर्जा का विशेष स्थान रहता है और एनटीपीसी भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।