लापरवाही मामले में परिचालक को लॉन्ग रूट से हटा कर लोकल रूट पर लगाया

In case of negligence, the operator was removed from the long route and put on the local route.
लापरवाही मामले में परिचालक को लॉन्ग रूट से हटा कर लोकल रूट पर लगाया
नादौन:- चार दिन पूर्व एचआरटीसी के परिचालक द्वारा बस में सफर कर रही बीमार लड़की के साथ किए गए व्यवहार व लापरवाही को लेकर विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने मामले की छानबीन करके शीघ्र रिपोर्ट भेजने के आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ नितेश शर्मा को दिए हैं।
इसके साथ ही आरोपी परिचालक का तबादला बैजनाथ डिपो से शिमला डिपो में लोकल रूट पर कर दिया गया है। गौर हो कि इस मामले में पीड़िता लड़की के पिता ने बड़ा दिल दिखाते हुए विभाग से मांग की थी कि आरोपी परिचालक को नौकरी से बर्खास्त ना किया जाए बल्कि उसे गलती का पूरा एहसास करवाया जाए ताकि आगे से कोई भी चालक व परिचालक किसी भी यात्री के साथ इस तरह की लापरवाही ना कर सके।

यह खबर पढ़ेंः- कांग्रेस को एक बड़ा झटका

क्योंकि अभी यह परिचालक अनुबंध आधार पर ही विभाग में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसके बावजूद विभाग ने अपने स्तर पर कार्यवाही आरंभ कर दी है। गौर हो कि देहरादून बैजनाथ बस में सवार होकर पीड़िता लड़की चंडीगढ़ से अपने घर आ रही थी कि अंब नादौन मार्ग पर कलोहा गांव के निकट उसके पेट में दर्द होने लगा उसने परिचालक को शौच आदि जाने के लिए बस रोकने का आग्रह किया परंतु परिचालक ने उसकी एक न सुनी और वह लड़की को इसी हालत में नादौन तक ले आया।

नादौन बस अड्डा पर जब लड़की वॉशरूम गई तो परिचालक उसे यही छोड़ गया और बस को आगे ले गया। इसके बाद नादौन में ही कार्यरत विभाग के ही कर्मचारी विपिन शर्मा ने लड़की की सहायता की तथा उसे सुरक्षित अगली बस में घर के लिए रवाना किया।

इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ नितेश शर्मा ने बताया कि चालक और परिचालक दोनों से ही पूछताछ की गई है तथा मामले की विस्तृत रिपोर्ट विभाग के प्रबंध निदेशक को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि परिचालक को लॉन्ग रूट से हटा कर लोकल रूट पर लगाया गया है।
नादौन ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।