- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

गोहर में दर्जनों किसानों ने खेतों से निकालकर आवारा पशुओं को पहुंचाया गौसदन

Must read

उज्जवल हिमाचल। गोहर
गोहर के बांके बिहारी गौसदन में रविवार को जिला परिषद् मंडी के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल व बांके बिहारी गौसदन के संयोजक विशाल ठाकुर ने स्थानीय पंचायत प्रधानों की देखरेख में पूजा अर्चना कर पूरे विधि विधान से गौसदन की शुरुआत की।

जिसमें चैलचौक, चच्योट व नेहरा स्थित गणई पंचायत के लोगों ने कुछ दिनों पूर्व बेसहारा पशुओं से निजात पाने के लिए पंचायत स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया था।

बैठक में आसपास के किसानों द्वारा बेसहारा पशुओं से दुःखी किसानों ने पशुओं को गौसदन में रखने के लिए उनके उचित प्रबंध के लिए किसानों से धनराशि एकत्र की थी। जिससे बेसहारा पशुओं के चारे के लिए कोई कठिनाई पेश न आए।

यह भी पढ़ेंः बीड़ बिलिंग में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते हुए आएगें नजर

रविवार सुबह से ही आसपास के सभी किसानों ने मिलकर सभी पशुओं को इकट्ठा कर बांके बिहारी गौसदन चौगान पहुँचाया व क्रमबद्ध तरीके से किसानों ने भारी कसरत कर बेसहारा पशुओं को गौसदन में बने शेड में बांधा।

उनके बेहतर रखरखाव को लेकर उनके चारे का भी इंतजाम किया गया है। बांके बिहारी गौसदन के संयोजक विशाल ठाकुर ने बताया कि करीब 6 महीने पहले से गौसदन में आ रही कठिनाइयों को लेकर कार्य करने के उपरांत स्थानीय किसानों की मदद से लगभग 50 पशुओं को शेड में ठिकाना मिला है।

क्षेत्र के लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस गौसदन में पशु चारे की सुविधा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया जाए। इस मौके पर बांके बिहारी गौसदन के संयोजक विशाल ठाकुर, चच्योट पंचायत के प्रधान महेंद्र वर्मा, चैलचौक पंचायत की प्रधान इंद्रा ठाकुर व तीनों पंचायत के दर्जनों किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

Please share your thoughts...

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: