हमीरपुर में कांग्रेस से पुरुषोत्तम कालिया ने टिकट पे ठोकी ताल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर।

हमीरपुर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी को देखते हुए आज मंगलवार को कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन आने शुरू हो गए हैं। इसी को देखते हुए पुरुषोत्तम कालिया ने कांग्रेस पार्टी से हमीरपुर सदर से टिकट की मांग कर दी है। वर्तमान में पुरुषोत्तम कालिया हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष है एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट आवेदक पुरुषोत्तम कालिया ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखते हैं और कांग्रेस पार्टी से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उत्थान के लिए पार्टी का हमेशा ही समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की मांगों को लेकर हमेशा सरकार के समक्ष आवाज उठाते रहे हैं लेकिन आज तक सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। इसीलिए स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हकों की लड़ाई के लिए वह राजनीति में उतर रहे हैं।

आपको बता दें कि पुरुषोत्तम कालिया एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता कॉमरेड अमीचंद विधायक रहे हैं। साथी हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद पर भी कार्यरत रहे हैं।

पुरुषोत्तम का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो वह हमीरपुर की सीट जीत कर कांग्रेस की झोली में डालेंगे और भाजपा सरकार में जो काम हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के रुके हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही हमीरपुर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की तमाम समस्याओं का हल भी किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।