ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में नूरपुर के प्रधानों उपप्रधानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

In protest against the online attendance, the deputy heads of Noorpur submitted a memorandum to the SDM

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत पंचायतों के प्रधानों और उप प्रधानों ने आज पंचायतों में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह के जरिए ज्ञापन प्रेषित किया। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री, पंचायती राजमंत्री, पंचायती राज सचिव, उपायुक्त कांगड़ा और मनरेगा योजना अधिकारी को प्रेषित किया गया। पंचायत प्रतिनिधि उदय पठानिया, सिकंदर राणा और अभिलाषा चिब ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की ऑनलाइन हाज़िरी का फ़रमान समझ से परे है। इनका कहना है कि शासन प्रशासन को इस तरह के आदेश पारित करने से पहले जमीनी हक़ीक़त को देखना चाहिए।

इनका कहना है कि इस आदेश से मनरेगा के तहत चल रहे काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। इनकी माने तो कई पंचायतों के सदस्य पूरी तरह अनपढ़ है जिन्हें स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और कई सारे सदस्य ऐसे है जिनके पास स्मार्टफोन फ़ोन भी नहीं है। ऐसे में वो सदस्य ऑनलाइन हाजिरी कैसे लगाएं। इन पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि पहले सरकार सभी को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए और सभी को ट्रेनिंग मुहैया करवाई।

यह भी पढ़ेंः ऊना: पनोह में पलटी CTU बस, 10 यात्री थे सवार

वहीं कई प्रतिनिधियों का कहना है कि बहुत सारे क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या है। जब सिग्नल ही नहीं होगा तो यह प्रक्रिया कैसे अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस आदेश को वापिस ले और जिस तरह पूर्व में काम चल है उन्हें चलने दें नहीं तो सभी विकासकार्य पूरी तरह बंद ही जाएंगें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।