शिमला में विधायक ने प्राथ‌मिकता बैठक में रखीं नूरपुर हल्के की समस्याएं

In Shimla, MLA put the problems of Noorpur Halke in priority meeting
शिमला में विधायक ने प्राथ‌मिकता बैठक में रखीं नूरपुर हल्के की समस्याएं

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक के दौरान नूरपुर में नए विकासात्मक प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए अपनी योजना रखीं। इन प्रोजेक्टों के शुरू होने से नूरपुर में विकास की गंगा बहेगी।

निक्का ने कहा कि उन्होंने बैठक में तीन नई सड़कें और पुल बनाने का प्रस्ताव रखा। दियोली से काथल तक साढ़े तीन किलोमीटर संपर्क सड़क बनाने की बात रखी। इस सड़क के बनने से डन्नी पंचायत का क्षेत्र पहली बार सड़क सुविधा से जुड़ेगा। सड़क सुविधा न होने के कारण साइकिल तक इस क्षेत्र के लोग चला नहीं पाते हैं।

करसाहन से रिट तक दो किलोमीटर संपर्क सड़क और पुल भी बनाने का प्रस्ताव बैठक में रखा। सड़क सुविधा न होने के कारण यह क्षेत्र पांच माह तक नूरपुर से कटा रहता है। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं। कुलाहन से कोहला तक 1.65 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का भी उन्होंने विधायक प्राथमिकता बैठक में प्रस्ताव रखा है।

यह भी पढ़ेंः अडानी कंपनी पर शिकंजा कसने की तैयारी में हिमाचल सरकार

यहां की हरिजन बस्ती को आज तक सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। कुलाहन इलाके को इस सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने नूरपुर क्षेत्र में 10 नए ट्यूबवेल भी लगाने की मांग बैठक में की है। ताकि क्षेत्र के हजारों किसानों बागवानों को सिंचाई के पानी के लिए परेशान न होना पड़े।

कंडवाल में पानी की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने इस क्षेत्र में पानी की नयी स्कीम शुरू करने की मांग बैठक में की है। इसके अलावा जटोली, थोड़ा खास और गलोड में नयी पेयजल योजना लगाई जाए ताकि पानी की समस्या का यहां पर समाधान हो सके। सुलयाली और इसके साथ लगते क्षेत्रों में लोगों के घरों को सीवरेज योजना से जोड़ा जाए।

इसके लिए सीवरेज योजना भी इस क्षेत्र में शुरू करने की मांग की गई है। नैरा से मकोड़ जम्मन तक पांच किलोमीटर सड़क को पक्का करने की मांग भी बैठक में की गई है। नूरपुर की जनता से लिए प्राथमिकता में डाला है। भलून-भराल सड़क को पूल बनाकर बोड़ चक्की धार रोड से जोड़े जाने का भी मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने बैठक में रखा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।