उज्जवल हिमाचल। चंबा
शातिर लोगों ने आजकल ठगी करने के अलग अलग तरीके इख्तियार कर लिए है। यह लोग सारे आम बीच बाज़ार में अपना खुद का कार्यालय खोलकर गरीब भोले-भाले लोगों से नौकरी लगवाने या फिर बच्चों की पढ़ाई ठीक से करवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी कर चुका है, अब जब उस शातिर की सच्चाई लोगों के सामने आई तो उनके पांव से जमीन निकल गई, ठगी का शिकार हो चुके लोगों ने अब इसकी शिकायत चंबा के सदर थाना में की है। यह मामला चंबा शहर के सुल्तानपुर का बताया जाता है।
चंबा के मुख्य थाना में पहुंचे यह सभी वही लोग है जोकि एक शातिर युवक की ठगी का शिकार हो चुके है। यह युवक सभी लोगों के बच्चों को नौकरी का झांसा देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है अब युवाओं के साथ बच्चों के अभिभावक हुई इस ठगी को लेकर इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर चम्बा में दे दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि नगर परिषद चंबा के तहत मोहल्ला सुल्तानपुर में आरोपी युवक द्वारा एक कार्यालय खोला गया था।
आरोपी विभिन्न विभागों में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवाओं से पैसे लेता था। उन्होंने पैसे देने के बाद जब नौकरी दिलवाने के लिए दोबारा आरोपी युवक से संपर्क किया तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। उसने न तो नौकरी दिलवाई और न ही पैसे वापिस दिए। कुल मिलाकर आरोपी ने उनसे करीब 8 लाख रुपए की ठगी की है। लिहाजा, गुस्साए युवाओं ने अब इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को सौंपी है। पुलिस थाना सदर चंबा के प्रभारी ईं. संजीव चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।